लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2715
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

बीए सेमेस्टर-2 - भूगोल - मानव भूगोल

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प का चयन कीजिए।

1 धर्म की सामाजिक नियन्त्रण में भूमिका में ह्रास के लिये सर्वाधिक उत्तरदायी है -
(a) व्यक्तिवाद
(c) भौतिकवाद
(b) सुखवाद
(d) विज्ञानवाद
2. हरबर्ट स्पेन्सर के अनुसार सामाजिक नियन्त्रण का प्रमुख साधन है
(a) धर्म एवं नैतिकता
(b) प्रथा, राज्य
(c) सरकार, विवाह
(d) इनमें से सभी
3. धर्म को सामाजिक नियन्त्रण का एक साधन किस विद्वान ने माना है?
(a) ओसवाल्ड स्पेन्गर ने
(b) हरबर्ट स्पेन्सर ने
(c) हरबर्ट स्पेन्सलर ने
(d) इमाइल दुर्खीम ने
4. दुर्खीम ने अपनी किस पुस्तक में यह लिखा है कि अग से पूर्व के समाजों में धर्म एक बन्धक का कार्य करता है?
(a) The Suicide
(b) Division of Labour in Society
(c) Education and Sociology
(d) The Elementary forms of Religious Life
5. दुर्खीम ने धर्म के कितने प्रकारों को बताया है?
(a) चार
(b) पाँच
(c) दो
(d) तीन
6. किस विद्वान ने धर्म को मानव समाज की संकटग्रस्त सामाजिक व्यवस्था के रक्षक के रूप में प्रस्तुत किया है?
(a) अरस्तु ने
(b) लेटो ने
(c) इमाइल दुर्खीम ने
(d) पी. वी. यंग ने
7. "हिन्दू सोसायटी एट क्रास रोड" नामक पुस्तक के लेखक हैं :
(a) के. एम. पणिक्कर
(b) सर जदुनाथ सरकार
(c) डॉ. घुरिये
(d) बी. कुपुस्वामी
8. मैरिज एण्ड फैमिली इन इंडिया" नामक पुस्तक के लेखक हैं :
(a) मजूमदार
(b) डॉ. दुबे
(c) पण्णिकर
(d) के. एम. कापड़िया
9. "हिन्दू सोशियल ऑर्गेनाइजेशन' नामक पुस्तक के लेखक हैं :
(a) पी. एन. प्रभु
(b) के. एम. कपाड़िया
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) हेनरीमेन
10. 'मनुस्मृति' के लेखक कौन हैं :
(a) याज्ञवल्क्य
(b) पाराशर
(c) मनु
(d) बोधायन
11. "हिस्ट्री ऑफ ह्यूमन मैरिज " नामक पुस्तक के लेखक हैं :
(a) वेस्टरमार्क
(b) टायलर
(c) मॉर्गन
(d) ब्रिफाल्ट
12. 'दी मदर्स' नामक पुस्तक के लेखक हैं :
(a) वेस्टरमार्क
(b) बैकोफन
(c) ब्रिफाल्ट
(d) हेनरीमेन
13. बहुपत्नी विवाह का प्रमुख कारण है :
(a) अधिक स्त्रियाँ, कम पुरुष
(b) अधिक पुरुष कम स्त्रियाँ
(c) आर्थिक लाभ
(d) a अथवा b दोनों
14. "शिक्षा वह संस्था है जिसका केन्द्रीय तत्व ज्ञान का संग्रह है।' यह कथन है -
(a) फिलिस का
(b) दुर्खीम का
(c) वेबर का
(d) मार्क्स का
15. "असली शिक्षा वह है जो मनुष्य को उसके आन्तरिक ईश्वरीय तत्व का अनुभव करा सके।' यह कथन किसका है?
(a) डॉ राधाकृष्णन
(b) पेज
(c) डेविस
(d) कोलेण्डा
16. "शिक्षा वह है जिसके द्वारा साहस तथा व्यक्तिगत गुणों में सुधार लाया जा सके तथा ऊँचे उद्देश्यों के प्रति लगन जाग्रत हो सके। किसने कहा?
(a) रविन्द्रनाथ टैगोर ने
(b) नेहरू जी नें
(c) गाँधी जी ने
(d) मुखर्जी नें
17. "शिक्षा पुरानी पीढ़ी, नई पीढ़ी को कार्यान्वित की गई प्रक्रिया है, जो अभी सामाजिक जीवन में प्रयोग करने लायक नहीं है। शिक्षा के द्वारा बच्चों में बौद्धिक, मानसिक तथा नैतिक गुणों का विकास करना है। किसका कथन है?
(a) वेबर का
(b) दुर्खीम का
(c) डेविस का
(d) सोरोकिन का
18. दि बंगाल नेशनल कॉलेज की स्थापना किस सन् में हुई?
(a) 1904 में
(b) 1905 में
(c) 1906 में
(d) 1907 में
19. 'Rebublic' के लेखक कौन हैं?
(a) अरस्तू
(b) लेटो
(c) रूसो
(d) डेविस
20. "शिक्षा का उद्देश्य ऐसे मनुष्य तैयार करना है जो समाज के सुख को बढाएं।" यह कथन किसका है?
(a) अरस्तू का
(b) लेटो का
(c) लॉक का
(d) डेविस का
21. The School and Society पुस्तक के लेखक हैं -
(a) ड्यूबी ने
(b) लॉक
(c) लेटो
(d) कोनर
22. 'मानवीय मूल्य तथा प्रथाओं को धर्म की सहायता के बिना लागू करना मुश्किल होता है।" यह परिभाषा किस विद्वान ने दी है?
(a) लेविस ने
(b) हरबर्ट स्पेन्सर ने
(c) मैक्स वेबर ने
(d) हक्सले ने
 23. यह परिभाषा किसकी है? "बदलते हुए सामाजिक परिवेश में समाज के ऊपर मानवीय मूल्यों की स्थापना को बिना धर्म की सहायता से पूर्णतः लागू नहीं किया जा सकता।"
(a) हरबर्ट स्पेन्सर की
(b) हक्सले की
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
24. 'धर्म इतना सार्वभौमिक, स्थाई तथा व्यापक है कि इसको समझे बिना मानव समाज को समझने में हम असफल है।' यह कथन है -
(a) ड्यूबी का
(b) कोनर का
(c) मैक्स वेबर का
(d) किंग्सले डेविस का
25. "धर्म आध्यात्मिक शक्तियों पर किया गया विश्वास है।' यह कथन किसका है?
(a) मार्क्स का
(b) वेबर का
(c) ई. बी. टायलर का
(d) दुर्खीम का
26. "धार्मिक आचार भी सामाजिक व्यवस्था को प्रभावित करते हैं हालांकि वे मार्क्सवादी विचारधारा से प्रभावित थे" ये शब्द किस विद्वान के हैं?
(a) टायलर के
(b) मैक्स वेबर के.
(c) क्रोजर के
(d) क्रोबर के
27. "धर्म अफीम है" किसने कहा?
(a) कार्ल मार्क्स ने
(b) दुर्खीम ने
(c) हरबर्ट स्पेन्सर ने
(d) लेटो ने
28. "धर्म के सिद्धान्त वे हैं जिनके द्वारा मनुष्य अपना जीवन व्यतीत करते हैं और जिनसे मानव जीवन सम्बन्ध स्थापित होते हैं। यह जीवन का आधार है तथा मानव प्रकृति को निर्धारित करने वाली शक्ति हैं। "किसने कहा?
(a) टेलर ने
(b) डॉ. एस. राधाकृष्णन ने
(c) एंजिल्स ने
(d) लेनिन ने
29. कौन से तत्व में विचार, भावनाएँ, प्रथाएँ, विश्वास तथा संवेग आदि आते हैं?
(a) प्राथमिक तत्व
(b) द्वितीयक तत्वं
(e) उपरोक्त a + b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं 
30. मन्दिर, मठ, मस्जिद, गिरिजाघर किसके उदाहरण हैं?
(a) प्राथमिक तत्व
(b) द्वितीयक तत्वं
(c) a + b दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
31. दुर्खीम ने धर्म के कितने प्रकार बतलाए हैं?
(a) दो.
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
32. वे कार्य जिन्हे मनुष्य अपने दैनिक कार्यों को करने में करता है तथा इन कार्यों को करते हुए अपना जीवन व्यतीत है जैसे श्रम करना, भोजन करना, दैनिक कार्य करना साफ-सफाई करना व जीवकोपार्जन करना कहलाते हैं
(a) प्राथमिक कार्य
(b) द्वितीयक कार्य
(c) पवित्र कार्य
(d) साधारण कार्य
 33. वे क्रिया-कलाप जिन्हें धर्म से सीधे तौर पर जोड़कर देखा जाता तथा आत्मा-परमात्मा की पवित्रता या शुद्धि के रूप में देखा जाता है, कहलाते है :
(a) साधारण कार्य
(b) प्रत्यक्ष कार्य
(c) पवित्र कार्य
(d) अप्रत्यक्ष कार्य
34. जीववाद ( जिसमें जीवात्मा होने का विचार प्रस्तुत है) के प्रवर्तक कौन हैं?
(a) जैनेन्द्र
(b) एडवर्ड टायलर
(c) मार्क्स
(d) वेबर
35. "धर्म एक सामूहिक आदर्श को दर्शाता है" किसने कहा?
(a) दुर्खीम ने
(b) राधाकृष्णन ने
(c) मैक्स मूलर ने
(d) टेलर ने
36. धर्म की उत्पत्ति का आत्मावाद का सिद्धान्त किसने प्रस्तुत किया?
(a) फ्रेंजर ने
(b) टायलर ने
(c) मैलिनोवस्की ने
(d) स्टीफेन फचूस ने
37. प्रकृतिवाद का सिद्धान्त..........ने दिया।
(a) पिडिंगटन
(b) रेमण्ड फर्थ
(c) मैक्स मूलर
(d) कॉडरिंगटन
38. आत्मवाद का सिद्धान्त........ ने प्रस्तुत किया।
(a) दुर्खीम
(b) मैत्स मूलर
(c) टायलर
(d) ब्रिफाल्ट
39. किस विद्वान ने अपनी पुस्तक Primitive Cultures में बताया कि धर्म की व्याख्या जीववाद के आधार पर की जा सकती हैं?
(a) पिडिंगटन ने
(b) मैलिनोवस्की ने
(c) टायलर ने
(d) फ्रेजर ने
40. धर्म का सम्बन्ध है :
(a) अलौकिक शक्ति से
(b) अन्धविश्वासों से
(c) मूर्तिपूजा से
(d) धर्मशास्त्रों से
41. ब्रह्म समाज की स्थापना.............ने की।
(a) गाँधी जी
(b) विवेकानन्द
(c) राजा राममोहन राय
(d) रामानुजाचार्य
42. "सभी धर्म सत्य हैं, वे एक ही अन्तिम प्राति के विभिन्न मार्ग हैं।' यह कथन है?
(a) दयानन्द सरस्वती का
(b) विवेकानन्द का
(c) राजा राममोहन राय का
(d) गाँधी जी का
43. 'अहिंसा परमो धर्म' धर्म की शिक्षा है।
(a) हिन्दू
(b) बौद्ध
(c) सिख
(d) जैन
44. विश्व की कुल जनसंख्या का कितना भाग हिन्दू धर्म का है?

(a) 1/6 भाग
(b) 1/4 भाग
(c) 1/3 भाग
(d) 1/8 भाग
45......ने बताया है कि आदिम जातियों में भी धर्म तथा धार्मिक क्रियाओं एवं विधिविधान पाए जाते हैं।
(a) हर्सकोविट्स
(b) रैडक्लिफ ब्राउन
(c) टायलर
(d) मैकलीनन
46. यूरोप में प्रोटेस्टैण्ट धर्म को उदय के कारण वहाँ सर्वप्रथम पूंजीवाद का विकास हुआ, यह विचार है :
(a) मैक्स वेबर का
(b) मार्क्स का
(c) दुर्खीम का
(d) महात्मा गाँधी का
47. किस विद्वान ने धर्म को समाजशास्त्रीय घटना के साथ-साथ एक व्यक्तिगत अनुभव भी माना है?
(a) मैलिनोवस्की ने
(b) रैडक्लिफ ब्राउन ने
(c) रेमण्ड फर्थ ने
(d) जॉनसन ने
48. धर्म की विशेषता कौन-सी है?
(a) अलौकिक शक्ति में विश्वास
(b) धार्मिक कर्मकाण्ड
(c) तर्क का अभाव 
(d) इनमें से सभी
49. धर्म की विशेषता कौन सी नहीं है?
(a) धर्म पवित्रता एवं अपवित्रता में भेद करता है
(b) धर्म का सम्बन्ध मानव की भावनाओं एवं संवेगों से है
(c) धर्म सदैव तर्क-वितर्क के बाद ही जन्म लेता है
(d) धर्म में प्रार्थना, पूजा और आराधना पायी जाती है
50. ब्रूम तथा सैल्जनिक ने किसे धर्म के तत्व माना है?
(a) अनुष्ठान को
(b) अनुभूतियाँ को
(c) विश्वास को
(d) इनमें से सभी
51. ऐसी स्वीकृत क्रिया जो पवित्र हो और पवित्र वस्तुओं को प्रतीकात्मक रूप से स्पष्ट करती हो, उसे कहते हैं :
(a) अनुष्ठान
(b) उत्सव
(c) निषेध
(d) पौराणिक गाथाएं
52. कौन धर्म का सम्बन्ध पवित्र वस्तुओं से मानते हैं :
(a) दुर्खीम
(b) टायलर
(c) मैकाइवर
(d) फ्रेजर
53. भारत की किस जनजाति में हरि और सूखी दो अंत्येष्टि क्रियाएं की जाती हैं?

(a) संथाल
(b) टोडा
(c) भील
(d) मुण्डा
54. किसने आदिम मानव में दो प्रकार की आत्माओं मुक्त आत्मा तथा शरीर आत्मा की कल्पना की?
(a) टायलर ने
(b) बोहनन ने
(c) पिडिंगटन ने
(d) डॉ. दुबे ने
मत है :
55. "धर्म का उद्विकास बहुदेवाद से ऐकदेववाद की ओर हुआ है।' यह मत है :
(a) दुर्खीम का
(b) मार्क्स का
(c) मैक्समूलर का
(d) टायलर का
56. धर्म की उत्पत्ति के 'मानावाद' सिद्धान्त के समर्थक हैं :
(a) टायलर
(b) मैलिनोवस्की
(c) कॉडरिंगटन
(d) इनमें से कोई भी नहीं
57. धर्म की उत्पत्ति का सामाजिक सिद्धान्त किस समाजशास्त्री ने दिया है :
(a) मैक्स वेबर ने
(b) मार्क्स ने
(c) प्रीउस ने
(d) दुर्खीम ने
58. धर्म की उत्पत्ति को दर्शाने के लिए दुर्खीम ने किस जनजाति के उत्सवों का उदाहरण दिया है?
(a) टोडा
(b) आस्ट्रेलिया की अरुण्टा
(c) होपी
(d) नवाजो
59. धर्म की उत्पत्ति के बारे में मैलिनोवस्की एवं रैडक्लिफ ब्राउन ने किस सिद्धान्त को स्वीकार किया है?
(a) प्रकृतिवाद
(b) आत्मावाद
(c) मानावाद
(d) प्रकार्यवाद
60. धर्म का प्रकार्य है :
(a) समाज में एकता लाना
(b) सामाजिक नियन्त्रण बनाए रखना
(c) पवित्र एवं अपवित्र में भेद करना
(d) उपर्युक्त सभी
61. धर्म का प्रकार्यवाद कौन-सा नहीं है?
(a) सामाजिक मूल्यों व मान्यताओं की रक्षा करना
(b) समाज में नैतिकता की रक्षा करना
(c) मनुष्य को अतिमानवीय शक्तियों पर नियन्त्रण प्रदान करना
(d) इनमें से कोई नहीं
62. 'हो' जनजाति में 'माना' नामक शक्ति के लिए प्रचलित शब्द है :
(a) बोंगा
(b) ओरेण्डा
(c) एरन
(d) बकुआ
63. भारत की ......... जनजाति में 'बोंगा' नामक अलौकिक शक्ति में विश्वास किया जाता है?
(a) मुण्डा
(b) नगा
(c) हो
(d) संथाल
64. जटिल समाज में धर्म
(a) राजनीति पर हावी रहता है
(b) राजनीति से शासित होता है
(c) राजनीति से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है
(d) राजनीति को संयत बनाने के लिये आवश्यक है
65. हिन्दू धर्म का स्वरूप है :
(a) सामान्य धर्म
(b) विशिष्ट धर्म
(c) आपद्धर्म
(d) इनमें से सभी
66. मनुस्मृति में धर्म के कितने लक्षणों का उल्लेख है?
(a) तीन
(b) पाँच
(c) दस
(d) सोलह
67. विशिष्ट धर्म है :
(a) राजधर्म
(b) मिस्र धर्म
(c) युग धर्म
(d) इनमें से सभी
68. हिन्दुओं में रोग, शोक, विपत्ति आदि के समय धर्म पालन में कुछ छूट दी गई है, यह छूट किस धर्म के अन्तर्गत आती है?
(a) सामान्य धर्म
(b) विशिष्ट धर्म
(c) आपद्धर्म
(d) कुल धर्म
69. हिन्दू धर्म का सम्प्रदाय है :
(a) शैव
(b) वैष्णव
(c) शाक्त
(d) इनमें से सभी
70. जैन धर्म में संस्थापकों एवं महापुरुषों को कहा जाता है:
(a) धर्मगुरु
(b) तीर्थंकर 
(c) आचार्य
(d) मुनि
71. महावीर स्वामी जैनियों के कौन से तीर्थकर हैं?
(a) प्रथम
(b) पांचवे
(c) दसवें
(d) चौबीसवें
72. जैन धर्म का सिद्धान्त है :
(a) निवृत्ति मार्ग
(b) कर्म और पुनर्जन्म
(c) त्रिरत्न
(d) इनमें से सभी
73. कौन-सा लक्षण जैन धर्म के त्रिरत्न का अंग नहीं है?
(a) सभ्यक वचन
(b) सम्यक श्रद्धा
(c) सम्यक् ज्ञान
(d) सम्यक आचरण
74. जैन धर्म में मोक्ष को कहा जाता है :
(a) स्वर्ग प्राति
(b) कैवल्य ज्ञान
(c) निर्वाण
(d) महानिष्क्रमण
75. बौद्ध धर्म की विशेषता कौन-सी है?
(a) क्षणिकवाद
(b) प्रतीक्य समुत्पाद
(c) अनात्मावाद
(d) इनमें से सभी
76. "धर्म का अर्थ किसी अलौकिक भक्ति में विश्वास करना है।' यह परिभाषा किसकी है?
(a) ई. बी. टायलर
(c) एण्डरसन
(b) जोन्सन
(d) बर्गेस
77. "धर्म क्रिया की वह विधि है और साथ ही विश्वासों की वह व्यवस्था भी, धर्म एक समाजशास्त्रीय तथ्य के साथ ही एक व्यक्तिगत अनुभव भी है।' यह कथन किसका है?
(a) मैलिनोवस्की
(b) थॉमस ऑडिया
(c) रेडक्लिफ ब्राउन
(d) नैडेल
78. धर्म मानव जीवन के किस पक्ष को नियंत्रित करता है?
(a) पारिवारिक
(b) आर्थिक
(c) व्यवहार
(d) ये सभी
79. "धर्म की उत्पत्ति" सिद्धांत में किसने “शरीर आत्मा" और स्वतंत्र आत्मा" की बात प्रयोग की है?
(a) ई.बी. टाइलर
(b) बी. मैलिनोवस्की
(c) मैक्स मूलर
(d) मैक्स वेबर
80. "भाषा को परम्परागत प्रतीकों के संचार के माध्यम के रूप में परिभाषित किया जा सकता है।' यह कथन लिखा है -
(a) वेबर
(b) पारसन्स
(c) कुपुस्वामी
(d) सेथना
81. निम्न में से किस विद्वान ने माना है कि "भाषा मुँह से उच्चारण किए जाने वाले संकेतों की वह व्यवस्था है जिसके द्वारा एक सामाजिक समूह के सदस्य सहयोग तथा अन्तः क्रिया करते हैं, और जिसके माध्यम से सीखने की प्रक्रिया को सफल बनाया जाता है एवं जीवन की एक विधि विशेष को निरन्तरता और परिवर्तनशीलता दोनों ही प्रात होती है।
(a) हर्ष कोविट्स
(b) वेबर
(c) दुर्खीम
(d) पारसन्स
82. भाषा मुहँ से उच्चारण किए जाने वाले संकेतों की वह व्यवस्था है जिसके द्वारा एक सामाजिक समूह के सदस्य सहयोग तथा अन्तः क्रिया कहते हैं। यह कथन किसका है -
(a) स्टर्टी वेन्ट
(b) कुपूस्वामी
(c) हर्ष कोविट्स
(d) वेबर
83. भाषा की संरचना के कौन-कौन से तत्व हैं।
(a) वर्णमाला या ध्वनि
(b) वाक्य, व्याकरण
(c) शब्दावली
(d) उपरोक्त सभी
84. निम्न में से किस विद्वान ने भाषा को संस्कृति की प्रतिछाया माना है
(a) अकोलकर ने
(b) डूब ने
(c) साष्टि ने
(d) वेबर ने
85. बोगार्डस ने व्यक्ति के व्यक्तित्व को ढालने और समुदाय के जीवन को रहने योग्य बनाने मे
कितने कारकों का महत्वपूर्ण माना है -

(a) चार
(b) पाँच
(c) छ:
(d) बारह
86. इनमें से कौन सा कार्य भाषा का है?
(a) कल्पना करना
(b) बोलना
(c) व्यक्तियों एवं वस्तुओं को पहचानना
(d) ये सभी
87. "जिस व्यापार में वाणी द्वारा वर्ण व्यक्त होते हैं, वह व्यक्त वाक् अर्थात् भाषा है" यह कथन किसका है?
(a) भोलानाथ तिवारी
(b) पतंजलि मुनि
(c) कूले 
(d) इनमें से कोई नहीं
88. विश्व में सबसे अधिक लोगों द्वारा प्रयोग की जाने वाली भाषा है
(a) अंग्रेजी
(b) हिन्दी
(c) स्पेनिश
(d) इनमें से कोई नहीं
89. निम्न में से किसने सभी धर्मों की एकता की शिक्षा दी?
(a) नानक
(b) बुद्ध
(c) महावीर
(d) इनमें से कोई नहीं
90. मक्का निम्न किस धर्म की जन्मभूमि है?
(a) हिन्दू
(b) इस्लाम
(c) पारसी
(d) ईसाई
91. जैन धर्म का प्रमुख दार्शनिक उपदेश क्या है?
(a) सन्यास
(b) कर्म
(c) अहिंसा
(d) इनमें से कोई नहीं
92. इनमें से कौन ईसाई धर्म का एक सम्प्रदाय है?
(a) सूफी
(b) श्वेताम्बर
(c) पारसी
(d) प्रोटेस्टेण्ट
93. पुनर्जन्म का प्रमुख कारण है-
(a) अर्थ एवं काम
(b) धर्म
(c) मोक्ष
(d) ये सभी

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 मानव भूगोल : अर्थ, प्रकृति एवं क्षेत्र
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 पुराणों के विशेष सन्दर्भ में भौगोलिक समझ का विकास
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 मानव वातावरण सम्बन्ध
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 जनसंख्या
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 मानव अधिवास
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 ग्रामीण अधिवास
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 नगरीय अधिवास
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 गृहों के प्रकार
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 आदिम गतिविधियाँ
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 सांस्कृतिक प्रदेश एवं प्रसार
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 प्रजाति
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला
  34. अध्याय - 12 धर्म एवं भाषा
  35. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 13 विश्व की जनजातियाँ
  38. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  39. उत्तरमाला
  40. अध्याय - 14 भारत की जनजातियाँ
  41. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  42. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book